हमें जानें

इतिहास

राष्ट्रीय विचारधारा को पुष्ट करने के कार्य में लगे कुछ बन्धुओं ने इस देश की नवोदित पीढ़ी को सुयोग्य शिक्षा और शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति एवं संस्कारो से संस्कारित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय स्तर पर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की स्थापना हुई।

सन् 1952 में सर्वप्रथम गोरखपुर में 5 रू. मासिक किराये के मकान में एक सरस्वती शिशु मन्दिर प्रारम्भ हुआ। कार्य के प्रति समर्पण, लगन और परिश्रम के कारण अन्य स्थानों पर भी विद्यालय प्रारम्भ हुए। कुरूक्षेत्र में गीता विद्यालय परिसर का प्रारम्भ द्वितीय सरसंघ चालक प.पू. माधव सदाशिवराव गोलवलकर ‘श्री गुरूजी’ के करमकलों द्वारा प्रारम्भ हुआ।

अन्य प्रान्तों में भी समितियों का गठन हुआ और अनेक विद्या मन्दिर प्रारम्भ हुए। दिल्ली में विद्या भारती का प्रधान कार्यालय बनाया गया। सभी प्रान्तीय समितियां विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध हैं।

...
हमारा लक्ष्य

“एक विद्यालय-एक सेवा कार्य” विद्या भारती के घोषवाक्य से परिलक्षित होता है। पिछले तीन वर्षों में 2500 से अधिक विद्यालयों का विस्तार किया गया है। हजारों अन्य योजनाओं को आगामी वर्षों में मूर्त रूप प्रदान किया जाना है।

...
हमारा उद्देश्य

“एक विद्यालय-एक सेवा कार्य” विद्या भारती के घोषवाक्य से परिलक्षित होता है। पिछले तीन वर्षों में 2500 से अधिक विद्यालयों का विस्तार किया गया है। हजारों अन्य योजनाओं को आगामी वर्षों में मूर्त रूप प्रदान किया जाना है।

विशेष - 2025 संघ शताब्दी वर्ष तक क्रमशः पूर्ण करना ।

आलोक- हमारे छात्रावास
शिशु कुल सरस्वती शिशु मन्दिर, पक्कीबाग, गोरखपुर कक्षा-द्वितीय से दशम तक।

भाऊराव देवरस छात्र निलयम्, सुभाषचन्द्र बोस नगर, गोरखपुर, कक्षा-षष्ठ से द्वादश तक।

भगनी निवेदिता छात्रा निलयम्, सूरजकुण्ड, गोरखपुर, कक्षा-षष्ठ से द्वादश तक।

छात्रावास सरस्वती विद्या मन्दिर, रामबाग, बस्ती, कक्षा-षष्ठ से द्वादश तक।

विवेकानन्द छात्रावास सरस्वती विद्या मन्दिर, देवरिया खास, कक्षा-षष्ठ से द्वादश तक

भाऊराव देवरस छात्रावास, तेतरी बाजार, सिद्धार्थनगर, कक्षा-षष्ठ से द्वादश तक।

माधव छात्रावास सरस्वती विद्या मन्दिर, माल्देपुर, बलिया, कक्षा-षष्ठ से द्वादश तक।

कार्य विस्तार की वर्तमान स्थिति

समितियाँ जिले तहसील खण्ड नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत
  कुल कार्ययुक्त कुल कार्ययुक्त कुल कार्ययुक्त कुल कार्ययुक्त कुल कार्ययुक्त कुल कार्ययुक्त
नगरीय शिक्षा 10 10 52 18 147 20 01 01 16 10 82 11
ग्रामीण शिक्षा -- -- -- 29 -- 104 -- -- -- 06 -- 50
योग 10 10 52 47 147 124 01 01 16 16 82 61

कार्य विस्तार लक्ष्य 2022 तक

समितियाँ जिले तहसील खण्ड नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत
  कुल कार्ययुक्त कुल कार्ययुक्त कुल कार्ययुक्त कुल कार्ययुक्त कुल कार्ययुक्त कुल कार्ययुक्त
नगरीय शिक्षा -- -- 18 02 127 02 -- -- 06 01 71 02
ग्रामीण शिक्षा -- -- 29 02 43 03 -- -- 08 02 32 02
योग -- -- 47 04 170 05 -- -- 14 03 103 04

कार्य विस्तार लक्ष्य 2025 तक

कार्य का विवरण नगरीय शिक्षा ग्रामीण शिक्षा
वर्तमान लक्ष्य वर्तमान लक्ष्य
कुल जिले 10 10 10 10
कार्य युक्त 10 10 10 10
कुल खण्ड 148 148 148 148
सम्पर्कित गांव 452 500 1729 1800
कुल विद्यालय औपचारिक 59 64 175 187
कुल अनौपचारिक केन्द्र 87 90 54 183
कुल शैक्षिक इकाइयां 146 154 229 370
कुल अध्ययनरत भैया / बहिन 30890 34000 30913 49650
कुल कार्यरत आचार्य / आचार्या 1065 1100 1246 1400
कुल कर्मचारी पुरुष / महिला 462 480 258 300